Wednesday, Dec 06, 2023
-->
सूरजकुंड मेला परिसर में होगा महोत्सव, जुटेंगे देशभर के लाखों गुर्जर

सूरजकुंड मेला परिसर में होगा महोत्सव, जुटेंगे देशभर के लाखों गुर्जर

उत्तराखंड07:11 PM IST December 05, 2023

फरीदाबाद (हरेंद्र नागर): सूरजकुंड मेला परिसर में तीन दिन तक चलने वाले गुर्जर महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को आयोजक समिति ने मेला परिसर का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों को लेकर समिति ने मेला प्रबंधन को दिशा-निर्देश भी दिए। यह महोत्सव गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट

Share Story