
गणतंत्र दिवस परेड समारोह के मद्देनजर वीरवार, 26 जनवरी को नई दिल्ली में तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा। इस दौरान कई रेलगाडिय़ां अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी, कई रेलगाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग पर रोक कर चलाई जायेंगी।

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, 25 जनवरी को लंदन में प्रतिष्ठित इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स में आउटस्टैंडिंग अचीवर सम्मान से नवाजे जाएंगे। उन्हें सरकार और राजनीति श्रेणी के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवर के रूप में चुना गया है।

आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। यह ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने किया। पार्टी मुख्यालय में दिल्ली सरकार के मंत्री और कश्मीर के इलेक्शन इंचार्ज जनाब इमरान हुसैन के साथ जम्मू और कश्मीर आम आदमी पार्टी इकाई की एक बैठक में आज संगठन को

उत्तर रेलवे के क्षेत्र में चली रही निर्माण परियोजनाओं में अब तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने विभाग प्रमुखों की बैठक में
निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रणाली पर जोर देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों पर प्रमुखता से ध्यान दें।
उन्होने अधिकारियों से कहा, रेल

सदर बाजार में सील हुई दुकानों के विरोध में 12 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा और व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीडि़त व्यापारियों ने दुकानों की सील खोलने की मांग रखी। वहीं व्यापारियों ने कहा कि निगम व सरकार चाहती है कि व्यापारी पटरी लगाएं तो हम पटरी पर बाजार लगाएंगे।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज सराय काले खां स्थित बांसेरा पार्क से दिल्ली नगर निगम के महत्वाकांक्षी श्प्लास्टिक को हराने के लिए 100 दिन अभियान का शुभारंभ किया। उपराज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को रोजाना प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की शपथ भी दिलाई। निगम द्वारा इस अनूठ

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनन्द विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन, लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस आदि की 23 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध लगाए

देश भर के 36 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए अब अलग-अलग कर्मचारियों की यूनियन एक होने लगी हैं। इन्होने दो टूक कह दिया है, पुरानी पेंशन नहीं तो ये (नरेंद्र मोदी) सरकार नहीं। सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए आगे की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए अब शनिवार को केंद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि जोशीमठ में घरों सहित अन्य इमारतों में दरारें पड़ने के बावजूद वहां 65 से 70 प्रतिशत लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं और चार धाम यात्रा चार महीने बाद शुरू होगी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमि

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और पतंजलि अनुसंधान संस्थान एवं पतंजलि जैविक अनुसंधन संस्थान मिलकर, गंगा नदी के तटों के पास संरक्षण और क्षेत्र के आर्थिक विकास कार्य एवं कौशल कार्यक्रमों के जरिये पुष्प विविधता के वैज्ञानिक अन्वेषण की परियोजना पर कार्य करेंगे। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारिणी समिति

'जोशीमठ बचाओ' संघर्ष समिति ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भू-धंसाव से ग्रस्त नगर में उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में जरूरी 'तत्परता और तेजी' के नदारद होने की शिकायत की और उनसे राहत, पुनर्वास औ

उत्तराखंड के जोशीमठ में हालिया भू-धँसाव को लेकर चिंता के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राज्य में भूस्खलन और धँसाव क्षेत्रों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का

उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालती हस्तक्षेप के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि चूंकि राज्य का उच्च न्या

प्रदूषण से निपटने में आम आदमी पार्टी सरकार पर निष्क्रियता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सोमवार को दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर लेकर पहुंचे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई है लेकिन दिल्ली सरकार प्र

दिल्ली विधानसभा से उपराज्यपाल निवास तक पैदल मार्च करके पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो टूक कहा, उपराज्यपाल हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं जो हमारा होमवर्क जांचेंगे। दिल्ली की जनता तानाशाही सहन नहीं करेगी, दिल्ली लोकतंत्र से चलेगी, एलजी को संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने ही पड़ेंगे।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सभी रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह रेलगाडिय़ों की पंक्च्युलिटि को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कार्य करें। उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान बेहतर यात्री सुविधाओं को बनाए रखने व अधिक से अधिक सुधार पर जोर दिया।