
एक ओर केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरुद्ध दिल्ली सीमा पर गत 9 महीनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त चला आ रहा है तथा आंदोलन के दौरान सैंकड़ों किसानों की मौत हो चुकी है, दूसरी ओर पंजाब में 20 अगस्त को 12 किसान संगठनों के अपनी मांगों को लेकर

अब तक चीन ने विकास के लिए आर्थिक विकास का जो रास्ता अपनाया, उससे वह एक गरीब देश से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया और व्यापार तथा प्रौद्योगिकी में सबसे बड़ी ताकतों में से एक में बदल गया लेकिन वहां सम्पन्नता के साथ-साथ आर्थिक असमानता भी उसी तेजी के साथ बढ़ी है।

1941 में स्थापित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) भारत सरकार की प्रमुख जांच एजैंसी है जिसकी सेवाएं आपराधिक एवं महत्वपूर्ण मामलों की जांच के लिए ली जाती हैं। यह प्रधानमंत्री कार्यालय में डी.ओ.पी.टी. (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) के अंतर्गत कार्य करती है परंतु समय-समय पर इसकी भूमिका और निष्पक्षता पर प्

चुनाव आते ही देश में मतदाताओं के वोट बटोरने के लिए सरकारें रियायतों की घोषणाएं शुरू कर देती हैं। इसी शृंखला में अगले वर्ष होने वाले चुनावों से पहले चंद सरकारों ने अनेक सुविधाओं की घोषणा की है और अब मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा राजनीतिक यात्राओं की बाढ़ आ गई है।

20 साल लम्बा युद्ध और राष्ट्र निर्माण पर 2 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने के बावजूद अफगानिस्तान एक बार फिर बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। तालिबान कुछ ही दिनों में मार-काट मचाते हुए सारे इलाकों पर कब्जा कर चुका है। कहा जा रहा है कि कुछ प्रांतीय राजधानियों को तो अफगान सेना ने

संसद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर कहा जाता है। इसके दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की मर्यादा को बनाए रखना सत्ता पक्ष तथा विपक्ष दोनों का दायित्व है, परंतु ऐसा हो नहीं रहा।

ट्रिब्यूनल (न्यायाधिकरण) मूल रूप से हाईकोर्ट या अन्य अदालतों के पूरक के रूप में काम करते हैं। इनका गठन किसी कानून या प्रशासनिक कानून के अंतर्गत विभिन्न विवादों पर शीघ्र न्याय प्रदान करने के लिए किया जाता है।

भारत को गुलामी से मुक्त करवाने के लिए महात्मा गांधी ने 9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के विरुद्ध बम्बई (वर्तमान मुम्बई) से ‘क्विट इंडिया मूवमैंट’ (भारत छोड़ो आंदोलन) आरंभ करने का निर्णय लिया।

क्या लाखों गर्भवती महिलाओं से प्राप्त डाटा का उपयोग आनुवंशिक रूप से उन्नत सुपर-सैनिक बनाने के लिए किया जा सकता है? हाल ही में रॉयटर्स की एक जांच रिपोर्ट की मानें तो एक लोकप्रिय प्रीनेटल टैस्ट (प्रसव पूर्व परीक्षण) निर्माता बी.जी.आई. समूह चीनी सेना (पी.एल.ए.) के साथ इसी लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा

कुछ वर्षों से देश की सभी राजनीतिक पार्टियों में दल- बदली का रुझान बढ़ गया है, जो मात्र लगभग तीन सप्ताह के निम्र उदाहरणों से स्पष्ट हैः

गृह और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 30 जुलाई की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 44,230 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 3,15,72,344 हो गई।

दक्षिण भारत में एकमात्र भाजपा शासित राज्य कर्नाटक के चार बार मुख्यमंत्री रहे बी.एस. येद्दियुरप्पा का शुरू से ही विवादों से नाता रहा तथा अतीत में अन्य बातों के अलावा उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं।

हम अक्सर लिखते रहते हैं, कुछ समय से विश्व के हालात देखते हुए अनेक लोगों का कहना ठीक लगता है कि दुनिया पर शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप जारी है। कहीं कोरोना महामारी प्राण ले रही है, कहीं फंगस तो कहीं भूकंप,

कनिष्ठ विदेश मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वीरवार को कहा कि पेगासस विवाद उनकी अध्यक्षता वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ा था, जिसने व्यक्तिगत डाटा संरक्षण विधेयक की जांच की थी और यह इस तरह के कानून को रोकने का एक प्रयास था।

हालांकि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर तथा इसके बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और उनमें अभी 8 महीने से भी अधिक का समय पड़ा है परन्तु विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने

आज 21 जुलाई का दिन ‘पंजाब केसरी पत्र समूह’ के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि 43 वर्ष पूर्व आज के ही दिन आपके प्रिय पंजाबी दैनिक ‘जग बाणी’ के प्रकाशन का श्रीगणेश जालंधर से हुआ था और अब यह अपने 44वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।