
बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहीं हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि बिपाशा का ये सफर आसान नहीं था? जी हां, बिपाशा को बचपन से ही अपने रंग को लेकर रिश्तेदारों की बातें सुननी पड़ती थीं।

इस बात का जिक्र एक बार खुद बिपाशा ने किया था। 15-16 की उम्र में ही बिपाशा ने मॉडलिंग को अपना करियर बना लिया।

कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते वो बॉलीवुड में आईं और बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली।

करियर को एक अच्छे मुकाम पर ले जाने के बाद बिपाशा ने करण ग्रोवर से शादी कर ली।
❮❯