Friday, Sep 29, 2023
-->
5-door mahindra thar suv launch postponed, now to be introduced next year

5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले साल होगी पेश

  • Updated on 5/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग 5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग को बढ़ा दिया है। अब ये एसयूवी इस साल के बजाए अगले साल यानी 2024 में पेश की जाएगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी की लॉन्चिंग को पोस्टपोंड करने की वजह।


ये है वजह
दरअसल, महिंद्रा इस समय अपने मौजूद मॉडल के पेंडिंग ऑर्डर्स की डिलीवरी देने में लगी हुई है। जिसकी वजह से वह इस नई एसयूवी को अभी पेश नहीं कर सकती है। साथ ही कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता 8,000 यूनिट्स पर महीने बनाने की है, जिसे बढ़ाकर कंपनी 10,000 तक पहुंचाना चाहती है। 

महिंद्रा थार इंजन
महिंद्रा कार के इंजन की बात करें तो, कंपनी इसमें 2.0l एमस्टालिन टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5l एमहॉक डीजल इंजन और 2.2l एमहॉक डीजल इंजन के साथ करती है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। 

महिंद्रा थार कीमत
वर्तमान में कंपनी अपनी महिंद्रा थार की बिक्री पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में करती है।  इस एसयूवी की बिक्री बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 
 

comments

.
.
.
.
.