Sunday, Dec 10, 2023
-->
aprilia rs440 will make its global debut on september 7, teaser surfaced

अप्रिलिय RS440 का 7 सितंबर को होगा ग्लोबल डेब्यू, सामने आया टीजर

  • Updated on 9/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  अप्रिलिया देशभर में अपने स्पोर्टी वाहन के लिए जानी जाती है। अब जल्द ही कंपनी अपनी एक और सुपर बाइक लॉन्च करने की तैयारी मे है। ये सुपरबाइक RS440 है जिसे कंपनी 7 सितंबर 2023 को ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। इससे पहले इसका टीजर सामने आ गया है। 


बता दें कि, अप्रिलिया भारत में भी अपनी RS440 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में अप्रिलिया भारत में 6 मॉडल की बिक्री करती है और ये सभी स्कूटर है। लेकिन अब कंपनी भारत में सुपरबाइक ब्रांड RS 440 के साथ भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में फिर से प्रवेश करना चाहती है। इस बाइक का निर्माम पुणे के बाहर बारामती में पियाजियो के संयंत्र में किए जाने की संभावना है। इसकी कीमत अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक होने वाली है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.