Wednesday, Jun 07, 2023
-->
ather''''s ev scooter is getting a discount of 16 thousand, this is the last date of the offer

Ather के इस Ev स्कूटर पर मिल रहा है 16 हजार का डिस्काउंट, ये है ऑफर की आखिरी तारीख

  • Updated on 2/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनीAther Energy ने हाल ही में एथर 450X ईवी स्कूट  को लॉन्च किया था। ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है Ather 450Plus और Ather 450X। इनकी शुरुआती एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 1.42 लाख रुपये है। वहीं, अब कंपनी अब इस स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष कॉर्पोरेट आउटरीच प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत आप इस ईवी स्कूटर को 16 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। Ather द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए नए कॉर्पोरेट आउटरीच प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की खरीद पर विभिन्न तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसके अनुसार देश के तहरीबन 2,500 संस्थाओं में काम करने के वाले कर्मचारी इस स्कूटर पर पूरे 16,259 रुपये तक के बचत का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन यह ऑफर सिर्फ उन संस्थाओं के कर्मचारियों को ही मिलेगा जिनका नाम इस प्रोग्राम के तहत लिस्ट होगा।

Ather Energy इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 8,259 रुपये की दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रहा है। बता दें कि, ये ऑफर आगामी 28 फरवरी 2023 तक के लिए वैलिड है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.