Sunday, Oct 01, 2023
-->
auto expo 2023 kia unveils its new carnival mpv, know full details of the car

Auto Expo 2023: किआ ने अपनी नई कार्निवल एमपीवी से उठाया पर्दा, जानें कार की पूरी डिटेल

  • Updated on 1/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आखिरकार किआ ने अपनी नई कार्निवल एमपीवी से पर्दा उठा दिया है। किआ ने ऑटो एक्स्पो 2023 में अपनी इस नई कार भारत में पहली बार पेश किया है। वैसे तो घरेलू बाजार में ये कार्निवल काफी समय से है, लेकिन इस बार इसका फ्यूचर मॉडल पेश किया है जो कई नई सुवाधाओं से लेस है। 

कार की डिजाइन की बात करें तो ये पहले से ज्यादा बोल्ड है। ये भारत की सबसे लंबी कारों में से एक होने के साथ-साथ मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी भी है। जिसकी लंबाई 5156 mm है। वहीं केबिन के बात करें तो इसमें कैप्टन सीट्स और मल्टिपल सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ है जो अच्छा स्पेस देती है। वहीं इसके डैशबोर्ड में डबल 12.3 इंच की स्क्रीन दी गई हैं। साथ ही ये मॉडल पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक होगी। इसे आरामदायक बनाने के लिए ADAS और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी पहचान स्लाइडिंग दरवाजे, लग्जरी अपहोल्स्ट्री के साथ अच्छा स्पेस से होती है। 

नई कार्निवल में एक बड़े डीजल इंजन ऑटोमैटित गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि विदेशों में नए कार्निवल में एक बड़ा पेट्रोल इंजन भी देखने मिलता है। बता दें कि ये कार भारत में अच्छी कीमत के साथ पेश की जाएगी। कहा जा रहा है कि कपंनी इसे फरवरी में लॉन्च कर सकती है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.