नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस साल ऑटो एक्स्पो इवेंट में एक से बढ़कर एक गाड़िया देखने को मिल रही हैं। जिनमें एडवांस तकनीक और नए फीचर्स की गाड़िया शामिल हैं। वहीं इस इवेंट में नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार Vayve EVA के प्रोटोटाइप को पेश किया गया है। इस नई कार को पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Vayve Mobility ने उतारा है। बता दें कि इस कार को लॉन्च होने में 1 साल का वक्त लगेगा। वहीं इसकी कीमत की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
स्टार्टअप का दावा है कि ये कार इंडिया की पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार है। जिसे शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी मदद से आपके रोजमर्रा की छोटे सफर के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। कार की खासियत की बात करें तो इसमें 2 दरवाजे दिए गए हैं। ये छोटी सी कार देखने में काफी आकर्षक लग रही है, जिसमें 2 व्यस्क और 1 बच्चा आराम से बैठ सफर कर सकता है।
कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ सिंगल सीट दी गई है जो चालक के लिए है और पीछे की तरफ थोड़ी सीट बनाई गई है। जिस पर 2 लोग आराम से बैठ सकते हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के साइड वाले दरवाजे पर अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है। जिस पर आप आराम से लैपटॉप या अन्य कोई सामान रख सकते हैं। इसके अलावा कार में ड्राइविंग सीट 6 वे एडजेस्टेबल है। वहीं कार में पैनारोमिक सनरूप भी दिया गया है।
कार के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060एमएम, चौड़ाई 1150 और ऊंचाई 1590एमएम हैं। वहीं कार में170एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसके फ्रंट मे डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है। ये छोटी सी इलेक्ट्रिक कार आपको 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देगी। घरेलु सॉकेट में इसको चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा तो वहीं DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में महज 45 मिनट का समय लेगी।
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान