Thursday, Mar 23, 2023
-->
Bentley launches its new luxury car Bentayga Extended in India, this is the price

Bentley ने भारत में लॉन्च की अपनी नई लग्जरी कार 'Bentayga EWB', इतनी है कीमत

  • Updated on 1/21/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ब्रिटेन की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने भारत में अपनी नई बेंटायगा एक्सटेंडेट व्हीलबेस का लॉन्च कर दी है। इस कार के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनमे एज्योर और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं। इस कार की कीमत का भी खुलासा हो गया है। दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपये रखी है। 

 

कार की खासियत 
बता दें कि बेंटायगा EWB का व्हीलबेस इसके रेगुलर मॉडल से 180mm अधिक लंबा है, जिसमें पीछे की सीट पर पैसेंजर्स के लिए अधिक स्पेस मिलता है। वहीं कार में ट्विन टर्बो v8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारत में केवल 550hp, 4.0-लीटर V8 इंजन लाया गया है। वहीं ग्लोबल लेवल पर इस कार में प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी उपलब्ध है। इस इंजन के होने से ये एसयूवी सिर्फ 4.6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 290 kmph है। 

 

ऐसे हैं कार के फीचर्स 
कार के फीचर्स की बात करें इस कार को 4 औ 5 सीट लेआउट के साथ पेश किया गया है। पीछे की ओर 2 बड़ी सीटों के बीच एक स्पेस दिया गया है। हालांकि, लंबा व्हीलबेस होने के बावजूद, इस कार को 7 सीटर विक्लप के साथ नहीं पेश किया गया है। वहीं इसमें एयरलाइन सीट जैसा लेआउट मिलता है। इसमें एक नई तरह का क्लाइमेट सीट के साथ पैसेंजर के शरीर के तापमान और मोस्चर के अनुसार केबिन के तापमान और एयर वेंटिलेशन को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है। जिसे 40 डिग्री तक झुकाया जा सकता है। वहीं इस लग्जरी कार में फुटरेस्ट और हीटेड कूल्ड रियर आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिफरेंट डायमंड क्विल्टिंग, डोर्स पर नए पैटर्न में एलईडी बैकलिट भी दिया गया है। वहीं इसमें एक नया वर्टिकल स्लेटेड ग्रिल, न्यू पॉलिश्ड नया 22 इंच, 10 स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। बता दें कि इसके लुक में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। 


 

comments

.
.
.
.
.