Sunday, Oct 01, 2023
-->
Bipasha Basu buys luxury Audi Q7, know everything about the SUV here

बिपाशा बसु ने खरीदी लग्जरी Audi Q7, यहां जाने एसयूवी के बारे में सबकुछ

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने एक नई एसयूवी कार खरीदी है। ये ऑडी क्यू7 है, जिसे उन्होंने अपनी बेटी देवी के लिए लिया है। एक्ट्रेस ने गाड़ी रिवील करते हुए एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस एसयूवी की कीमत 84.70 - 92.30 लाख के बीच है। आइए जानते हैं , किन फीचर्स से लैस है ये एसयूवी। 

 

फीचर्स 
Audi Q7 के फीचर्स की बात की जाए तो, ये सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतरीन है। इसमें 8 एयरबैग दिए गए हैं। वहीं, इसकी दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है। तीसरी पंक्ति की सीटों पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। साथ ही इन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड भी किया जा सकता है। ड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्‍टीयरिंग असिस्‍ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है।ॉ

लग्जरी केबिन
वहीं, डिजाइन में भी ये काफी कमाल है। इस एसयूवी मं ड्राइवर के अनुकूल कॉकपिट डिजाइन दिया गया है। जिसे बेहद आसानी से कार को ड्राइव किया जा सकता है और हैंड मूवमेंट्स भी सहज रखे जा सकते हैं। बता दें कि, कॉकपिट की बनावट नए, डिजिटल ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट के बिल्कुल अनुकूल है, जिसमें दो बड़े टचस्क्रीन भी हैं। इसमें माहौल के अनुकूल लाइटिंग पैकेज भी दिया जा सकता है, जो सरफेस और कॉन्टोर लाइटिंग के लिए 30 रंगों के अनुकूल है। फ्रेश केबिन को हमेशा 4 जोन की एयर कंडीशनिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन के संयोजन से लैस करना सुनिश्चित किया गया है।

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन के मामले में भी ये एसयूवी बेहतरीन है। इसमें हायर एयर  इनलेट्स,पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, इंटिग्रेटेड वॉशर नोज़ल्‍स के सीथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स आदि मिलता है। वहीं ऑड़ी क्यू 7 की मजबूत डिजाइन लैंग्‍वेज को गठीले 48.26 सेमी (आर19) 5 आर्म स्टार स्टाइल डिजाइन के एलॉय व्हील्स इसको और खूबसूरत बनाते हैं। 

comments

.
.
.
.
.