Thursday, Jun 01, 2023
-->
bmw i7 electric sedan launched in india know the price and features

लग्जरी फील के साथ भारत में लॉन्च हुई BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान, जानें कीमत और खासियत

  • Updated on 1/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीएमडब्ल्यू के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी ने अपनी नई आई7 सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। जी हां, बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई आई7 सेडान (BMW I7) को 1.95 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है। 

बता दें कि ये बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज का एक फुल इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे xDrive 60 में पेश किया गया है। ये 7 सीरीज आईसीई मॉडल पर आधारित है, जिसमें नीले रंग के एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए है जो एयरोडायनामिक हैं जो हवा के दबाव को कम करते हैं। इतना ही नहीं इसके फ्रंट ग्रिल पर एक आई बैज भी दिया गया है। 

बीएमडब्ल्यू i7 की खासियत की बार करें तो ये कार आपको काफी लग्जेरियस फील देगी। क्योंकि इसका केबिन काफी लग्जरी है। इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट और इंस्टूमेंट क्लस्टर के लिए एक घुमावदार डिस्पल्से का उपयोग किया गया है। इसमें पार्टी ट्रिक थिएटर मोड दिया गया है, जो सिनेमा शैली के फैशन में डिस्प्ले को 31.3 इंच के 8k डिस्प्ले में बदल देता है। आप इसकी डिल्प्ले पर ओटीटी कंटेंट को भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

बीएमडब्ल्यू i7 की पावरट्रेन की बात की जाए तो यह काफी पावरफुल है। इस मॉडल में डुअल मोटर्स दिए गए हैं, जो संयुक्त रूप से 544 बीएपी का पीक पॉवर आटउपुट और 745 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है। साथ ही ये कार 100 किसी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेंकड में हासिल कर सकती है। बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 101.7 kwh लिथियम- आयन का इस्तेमाल किया गया है जो फुल चार्ज होने पर 591 से 625 किमी की रेंज देता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.