Wednesday, Sep 27, 2023
-->
Electric car running on 3 wheels introduced in the market, know everything about it

मार्केत में पेश हुई 3 पहियों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके बारे में सबकुछ

  • Updated on 4/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चार पहियों के बाद अब मार्केट में जल्द ही तीन पहियों पर चलने वाली कार आने वाली हैं। जिसका नमुना चीन ने दिखा भी दिया है। जी हां, हाल ही में चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने शंघाई ऑटो शो में अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक सुपरकार यांगवांग यू9 को पेश किया है। जिसके साथ उन्होंने एक जबरदस्त तकनीक को भी प्रदर्शित किया है। जिसे Disus-X एडवांस सस्पेंशन सिस्टम कहा जा रहा है। 


इस कार की खास बात ये है कि सड़क पर ये बाउंस करते हुए चलेगी और केवल तीन पहियों पर भी दौड़ने में माहिर है। आते ही ये कार मीडिया के सामने छा गई है। बता दें कि ये कुछ वैसा ही था जैसा मर्सिडीज बेंज जीएलई के एयर सस्पेंशन में देखने को मिलता है। लेकिन कहा जा रहा है कि BYD सुपरकार ज्यादा एडवांस है। साथ ही इस कार को तीन पहियों पर चला कर भी दिखाया गया है। जिसे साफ तौर पर देखा गया था कि कार के फ्रंट राइड साइड पर पहिया नहीं लगा हुआ था और कार बड़े ही आराम से चल रही थी।


बता दें कि, इस कार में डिसस-एक्स सस्पेंशन सिस्टम में एक इंटेलिजेंट डंपिंग बॉडी कंट्रोल सिस्टम, एक इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक बॉडी कंट्रोल सिस्टम और इंटेलिजेंट एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम शामिल है, ये सभी सुपरकार को हर तरफ से कंट्रोल प्रदान करते हैं। यदि कार का फ्रंट व्हील खराब हो जाता है या फिर टायर फट भी जाता है तो ये सस्पेंशन सिस्टम कार को आगे से थोड़ा उपर उठा लेता है, जिससे ब्रेक रोटर्स सड़क को नहीं छूते हैं और कार बिना किसी परेशानी के सामान्य तौर पर आगे बढ़ती रहती है। 


इसके अलावा कार निर्माता कंपनी ने इसकी और भी खासियत बताते हुए कहा है कि ये सिस्टम बॉडी रोल को कम कर सकता है। साथ ही जोखिम को भी कम कर सकता है और आपातकालीन बेक्रिंग में मदद कर सकता है। Disus-X सस्पेंशन सिस्टम में ऑटोमेकर की इंटेलिजेंट डंपिंग, हाईड्रोलिक और एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। 


 

comments

.
.
.
.
.