Sunday, Jun 04, 2023
-->
Electric e Sprinton Amery scooter launched with great features

जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक ई-स्प्रिंटों अमेरी स्कूटर, इतने रुपये में करें बुक

  • Updated on 5/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेन्यूफेक्चरर ई-स्प्रिंटो ने आज अपनी हाई स्पीड ईवी स्कूटर अमेरी लॉन्च की है। लॉन्च होते ही इसकी कीमत भी सामने आ गई है। जिसे आप 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। बता दें कि, ये कीमत इंट्रोडक्ट्री है जो पहली 100 बुकिंग के लिए ही है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए आप अपने आस-पास के ई-स्प्रिंटो डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो ब्लिस्फुल वाइट, स्टर्डी ब्लैक (मैट) और हाई स्पिरिट येलो है।


फीचर्स
इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट फंड माय व्हीकल ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का और इसका कर्व वेट 98 किग्रा है। जोकि 150 तक का वजन ले जाने में सक्षम है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में अगले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज
वहीं, बैटरी की बात करें तो, इसमें पावर पैक के तौर पर 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज पर 140 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।  इस स्कूटर में 1500 BLDC हब मोटर का प्रयोग किया गया है, जो इसे 3.3hp की पावर देने में सक्षम है। ये स्कूटर 0-40 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में 6 सेकंड का समय लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी/घंटे की है। कंपनी के मुताबिक,  4 घंटे में स्कूटर की बैटरी 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 


 

comments

.
.
.
.
.