Friday, Mar 31, 2023
-->
EMotorad launched such expensive E-Bikes, the price will blow your senses

EMotorad ने लॉन्च की इतनी मंहगी E-Bikes, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

  • Updated on 1/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हाल ही में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप EMotorad ने अपनी E-Bikes की दो नई रेंज लॉन्च की हैं। कंपनी ने पहले एलीज रेंज पेश किया है, जिसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट और नाइटहॉक शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने X- Factor रेंज भी लॉन्च की है, जिसमें एक्स1 एक्स2 और एक्स3 ई-बाइक्स शामिल हैं। इन ई बाइक्स को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे शहरों को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। इन शहरों में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या है। 


ई-बाइक्स की खासियत 
इस बाइक्स की खासियत की बात करें तो इसमें डेजर्ट ईगल 120 मिमी ट्रैवल फोर्क के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 250W की क्षमता का मिड-ड्राइव मोटर दिया है, जो 120 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस ई बाइक में एक एल्यूमीनियम फ्रेम है जो काफी मजबूत है और इसमें 17.5 Ah की क्षमता का फ्रेम इंडिग्रेटेड बैटरी दी गई है। वहीं इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

इतनी है ई बाइक की कीमत
वहीं अगर बात इसकी कीमत की करें तो इसके डेजर्ट और नाइटहॉक की कीमत को काफी प्रीमियम रखा गया है। जहां डेजर्ट ईगल की कीमत 4,75,000 रुपये है, तो वहीं नाइटहॉक की कीमत 5,00,000 रुपये रखी गई है। बता दें कि ये कंपनी की सबसे महंगी रेंज में से एक है। इतनी बड़ी कीमत में आप एक एंट्री लेवल की कार भी खरीद सकते हैं। जैसे मारुति ऑल्टो या रेनो क्विड। वहीं किफायती रेंज की बात करें तो इसमे एक्स फैक्टर1 कीमत 24,999 रुपये, एक्स फैक्टर2 की कीमत 27,999 रुपये और एक्स फैक्टर3 की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। 


 

comments

.
.
.
.
.