Saturday, Dec 09, 2023
-->
Google Maps launches new feature, no longer cut overspeed traffic invoices

गूगल मैप्स ने लॉन्च किया नया फीचर, अब नहीं कटेगा ओवरस्पीड का ट्रैफिक चालान

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ओवरस्पीड के चलते होने वाली दुर्घटनाओं और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही स्पीड लिमिट का पालन करने में ड्राइवरों की सहायता के लिए, गूगल मैप्स ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो ग्लोबल लेवल पर सड़कों के लिए रियल टाइम लिमिट की जानकारी दिखाएगा। इसका उद्देश्य ड्राइवरों को स्पीड और अन्य संबंधित जानकारी देना है, विशेष रूप से इसमें मौसम के कारण कम विजिबिलिटी या विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात यातायात नियमों की जानकारी शामिल है।

मिलेगी रियल टाइम स्पीड लिमिट की जानकारी
बता दें कि यह कई मायनो में फायदेमंद साबित होगा। इससे राजमार्ग से स्थानीय सड़क पर जाने पर होने वाले स्पीड लिमिट को लोग जल्दी समझ नहीं पाते, जिसके कारण अनजाने में तेज गति से वाहन चलाने से चालान हो जाता है। इसके अलावा रात के समय या खराब मौसम की स्थिति में सड़कों पर लगे साइन बोर्ड दिखाई नहीं देते, जिससे सड़क के सही स्पीड लिमिट की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए ड्राइवरों की सहायता करने और ड्राइवरों को बेहतर सुरक्षा और नेविगेशन सहायता के लिए, गूगल मैप्स ने स्पीडोमीटर फीचर लॉन्च पेश किया है, जो दुनिया भर में सड़कों के लिए रियल टाइम स्पीड लिमिट की जानकारी देगा।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर, गूगल मैप एप ओपेन करें। इसके बाद गूगल मैप ऐप के ऊपरी दाएं कोने में, आपको अपना प्रोफ़ाइल फोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें। ड्रॉप-डाउन मेनू में, "सेटिंग्स" चुनें इससे सेटिंग्स मेनू खुल जाएगा। वहां से आगे बढ़ने के लिए "नेविगेशन सेटिंग्स" चुनें। एक बार जब आप नेविगेशन सेटिंग में पहुंच जाएं, तो "ड्राइविंग विकल्प" लेबल वाला सेक्शन देखें। यहां आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस से संबंधित विभिन्न सुविधाएं देखने को मिलेंगी। ड्राइविंग विकल्प के अंतर्गत, आपको स्पीडोमीटर के लिए टॉगल स्विच मिलेगा। स्पीडोमीटर को इनेबल करने और अपनी ड्राइविंग स्पीड पर रियल टाइम जानकारी प्राप्त करने के लिए, स्विच को ऑन करें।

comments

.
.
.
.
.