Sunday, Jun 04, 2023
-->
Hero has set up 300 charging stations in these cities

अब धडल्ले से चलाइए इलेक्ट्रिक स्कूटर, Hero ने इन शहरों में लगाए 300 चार्जिंग स्टेशन

  • Updated on 2/24/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी ने अपना EV फास्ट- चार्जिंग नेटवर्क स्थापित किया है। कंपनी अब तक दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में 50 प्रमुख स्थानों पर लगभग 300 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। 


बता दें कि, Vida V1 के ईवी स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं। जो बैटरी क्षमता में काफी अलग हैं। इन नए सेटअप फास्ट चार्जर्स के जरिए दोनों वेरिएंट्स को 1.2 किमी प्रति मिनट की दर से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर को एथर एनर्जी के व्यापक एथर ग्रिड फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है। एथर और विडा दोनों स्कूटर एक ही ओपन सोर्स कनेक्टर डिजाइन का इस्तेमाल करते हैं। 


Hero MotoCorp ने Vida सब-ब्रांड के जरिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 को लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट -प्लस और प्रो में आता है। 1.45 लाख रुपये की कीमत वाले वी1 प्लस की रेंज 143 किलोमीटर है और 1.59 लाख रुपये की कीमत वाले वी1 प्रो की रेंज 165 किलोमीटर है। बैटरी क्षमता के मामले में वेरिएंट अलग- अलग है।
 

comments

.
.
.
.
.