Friday, Sep 29, 2023
-->
honda introduced new mid size suv elevate with great features, know full details here

शानदार फीचर्स के साथ Honda ने पेश की नई मिड साइज SUV Elevate, यहां जानें पूरी डिटेल्स

  • Updated on 6/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी को पेश किया है। कंपनी ने अपनी ऑल-न्यू होंडा एलिवेट का भारत में वर्ल्ड प्रीमियर किया है। इस कार के साथ कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। चलिए जानते हैं इस एसयूवी में क्या कुछ खास मिलने वाला है। 

 

स्टाइलिंग और फीचर्स 
सबसे पहले स्टाइल की बात करें तो,  इसका डिजाइन ग्लोबल मार्केट में पहले से बिकने वाले एचआर-वी और सीआर-वी के डिजाइन जैसी ही है। इसकी लंबाई 4.3 है। वहीं, इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें ढ़ेर सारी सुविधाए दी गई है। एलिवेट में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ एक टचस्क्रीन 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। नई एसयूवी में एबीएस, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी और अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सहित अन्य कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। 

पावरट्रेन
इस एसयूवी में कंपनी के मिड-साइज़ सेडान सिटी वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। जबकि इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मौजूद है, जिसे एक ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.