Monday, May 29, 2023
-->
honda is going to bring new electric scooter, may be launched in india on this day

Honda लाने वाली है न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च

  • Updated on 1/8/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने साल 2025 कर दुनिभर में अपने 10 से ज्यादा इलेक्ट्रेकि स्कूटर पेश करने के प्लान का खुलासा किया था। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह एशिया, जापान और यूरोप के लिए दो नए कम्यूटर टू व्हीलर इलेक्ट्रिक को तैयार में है। अब खबर है कि इसमें से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग की 23 जनवरी को भारत में हो सकती है। 

बता दें कि कपंनी ने मीडियो को 23 जनवरी के लिए 'ब्लॉक योर डेट' का इन्विटेशन भेजा है। इंविटेशन में गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट टैगलाइन दी गई है। वहीं फ्यूचर मीट प्रेजेंट की एक इमेज भी है। फिलहाल इस स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नही मिली है। हालांकि, इसमें स्वैपेबल बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने सबसे पॉपुलर एक्टिवा मॉडल को ही इलेक्ट्रित अवतार में लाने वाली है। ये मॉडल भारतीय बाजार में टीवीएस आई क्यूब, एथर 450 एक्स जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा। 

comments

.
.
.
.
.