Monday, Sep 25, 2023
-->
Hyundai Exter SUV officially unveiled today, know full details from features to booking

आज ऑफिशियल अनविल हुई Hyundai Exter SUV, फीचर्स से लेकर बुकिंग तक जानें पूरी डिटेल

  • Updated on 5/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Hyundai ने अपने नई एसयूवी Hyundai Exter को आज यानी 8 अप्रैल को आफिशियली तरीके से पेश कर दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी की बुकिंग भी आज से शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग अमाउंट, इंजन समेत कई स्पेसिफिक्शंस का खुलासा किया है। आइए जानते हैं इस गाड़ी की पूरी डिटेल। 

इतने रुपये में करें बुक 
हुंडई एस्टर के पेश होते ही कंपनी ने इस बुकिंग शुरु कर दी है। जिसे आप 11 हजार रुपये के टोकल राशि के साथ बुक कर सकते हैं। गाड़ी की लॉन्चिंग आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। 

कैसा है इंजन
इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2 लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। हालांकि Hyundai अपनी इस कार के लिए इंजन को थोड़ा ट्यून कर सकती है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है, साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

वेरिएंट
इस एसयूवी के पांच वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे। जो लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे।

फीचर्स 
वहीं, हुंडई एक्सटर के फीचर्स पर नजर डाले तो, इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट सनरूफ, 8 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक,वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।
 

comments

.
.
.
.
.