Monday, Mar 20, 2023
-->
Hyundai introduced its electric car Ioniq 5  launched by Shahrukh Khan

Auto Expo 2023: हुंडई ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक कार 'Ioniq 5', शाहरुख खान के हाथो हुई लॉन्चिंग

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कारों के सबसे बड़े मेले ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज आज यानी 11 जनवरी को हो गया है। लेकिन आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खोला जाएगा। ऑटो एक्सपो 2023 का पहला ही दिन काफी खास रहा है। क्योंकि इस इवेंट के पहले दिन एक्टर शाहरुख खान ने शिरकत की। उनकी मौजूदगी में हुंडई कंपनी ने अपनी EV कार की लॉन्चिंग की। 

Hyundai के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन हुंडई कंपनी की Ioniq 5 EV कार की लॉन्चिंग की। लॉन्च के बाद एक्टर ने मजाक करते हुए की अब जब भी वह दिल्ली आएंगे तो हुंडई की इलेक्ट्रिक कार मुफ्त में घर ले जाएंगे। बता दें कि इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गयी है। बताया जा रहा है कार जल्द ही इंडियन मार्केत में उतारी जाएगी। ये कार के 5 कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। वहीं ये इलेक्ट्रोनिक कार एक बार पूरी तरह  चार्ज होने पर 631 किमी की रेंज देगी। 

कार को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। फास्ट चार्जिंग वाली इस कार के साथ 350 KW चार्जर मिलता है। जिसको लेकर कपंनी ने दावा किया है कि ioniq 5 केवल 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कपंनी के अनुसार 100 किमी की रेंज प्राप्त करने के लिए सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग की आवश्कता होगी। 

comments

.
.
.
.
.