Tuesday, Dec 12, 2023
-->
in some countries, why do vehicles run on the left and in some countries, know the reason

कुछ देशों में राइट, तो कुछ देशों मे लेफ्ट क्यों चलती हैं गाड़िया, जानें इसके पीछे की वजह

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आपने ये तो जरुर नोटिस किया होगा कि हमारे देश में बायीं तरफ (लेफ्ट हैंड साइड) चलने का नियम है, जबकि दुनिया के कई देशों में दाई तरफ (लेफ्ट हैंड साइट) चलाने का नियम है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे क्या वजह है। दरअसल, इसके पीछे इतिहास से लेकर संस्कृति और वैज्ञानिक कारण जुड़े हैं, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 


बायीं तरफ चलती थीं घोड़ा गाड़ी, दांए हाथ से होती थी लड़ाई
दरअसल, बायीं तरफ ड्राइविंग वाले देशों में माना जाता है, कि घोड़ा गाड़ी के समय में लोग घोड़ा गाड़ियों को बाएं हाथ से चलाते थे, ताकि जरुरत पड़ने पर दाए हाथ से लड़ाई की जा सके या किसी के हमले से बचा जा सके। बाद मैं जैसे-जैसे वाहनों का आगमन हुआ, उसे भी उसी हिसाब से चलाना शुरू कर दिया। बता दें कि, ये चलन खासकर उन देशों में ज्यादा देखने को मिलता है, जो देश कभी ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहे हैं। 

 

दायीं तरफ गाड़ी चलाने को क्यों माना जाता है ज्यादा सुरक्षित
वहीं, जिन देशों में दायी तरफ गाड़ी चलने का नियम है, उसके पीछे तर्क दिया जाता है कि, दायीं और गाड़ी चलाने से सामने की तरफ से आने वाले वाहनों के ज्यादा बेहतर तरीके से देखा जा सकता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है। जिसे सुरक्षा के मायने से बेहतर समझा जाता है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.