Thursday, Mar 30, 2023
-->
india overtakes japan to become third largest auto market globally

जापान को पीछे छोड़ भारत बना विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार

  • Updated on 1/6/2023
  • Author : Jyotsna Rawat

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत ने पिछले साल ऑटो सेल में जापान को पीछे छोड़ दिया और भारत पहली बार तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन गया। भारत में नए वाहनों की कुल बिक्री कम से कम 4.25 मिलियन (42 लाख 50 हजार) यूनिट रही जबकी जापान में 4.2 मिलियन (42 लाख) यूनिट्स थी। 

Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियामा) के अनुसार जनवरी और नवंबर 2022 के बीच भारत में कुल 4.13 मिलियन (41 लाख 30 हजार) नए वाहनों की डिलीवरी हुई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर की बिक्री की मात्रा को जोड़ने से यह कुल मिलाकर लगभग 4.25 मिलियन यूनिट्स हो गई। 

2018 में 4.4 मिलियन वाहन बेचे गए, लेकिन 2019 में यह कुछ कम 4 मिलियन यूनिट हो गया। जब कोविड महामारी ने 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन की शुरुआत की, तो वाहन बिक्री 30 लाख यूनिट के निशान से और नीचे गिर गई। 2021 में बिक्री 4 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई, लेकिन ऑटोमोटिव चिप्स की कमी से विकास प्रभावित हुआ।

जबकी पिछले साल भारत में बिकने वाले ज्यादातर पेट्रोल इंजन वाले वाहन शामिल थे, जिसमें कहा गया था कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदगी शायद ही हो। एडवांस्ड अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारतीय बाजार में बेचे जाने वाले के वाहनों में सेमिकंडक्टरों की मात्रा कम देखी जाती है। 

2022 में ऑटोमोटिव चिप संकट में कमी ने रिकवरी के लिए माहौल प्रदान किया। मारुति सुजुकी के साथ, टाटा मोटर्स और अन्य भारतीय वाहन निर्माताओं ने पिछले वर्ष के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.