Thursday, Sep 28, 2023
-->
instead of panicking when the brakes of the car fail, follow these tips and tricks

Tips And Tricks: गाड़ी का ब्रेक फेल होने पर घबराने के बजाए अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

  • Updated on 5/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाहन निर्माता कंपनिया अब अपनी गाड़ियो में एक से बढ़कर एक फीचर्स लेकर आ रही हैं। जिनमें ब्रेक फेल जैसी घटनाओं के होने के बहुत की कम चांस होते हैं। लेकिन कभी-कभी ब्रेक फेल होने से लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जो आप ब्रेक फेल होने पर बिना घबराएं अपना सकते हैं। 


कभी भी अगर आपके साथ ब्रेक फेल वाली स्थिति बनती है तो ऐसे में बिल्कुल भी घबरा नहीं चाहिए। जब आप अपने दिमाग को शांत रखेंगे तभी कार को कंट्रोल करने के तरीके को अपना पाएंगे। 


गाड़ी को साइड लेन में ले जाना
सबसे पहले तो अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल होता है तो गाड़ी को रियर मिरर और टर्न इंडिकेटर की मदद से साइड लेन में ले जाएं। इससे बीच रोड या बाकि किसी और लेन से पीछे आने वाली गाड़ी की टक्कर से बच सकेंगे। 

जल्दी-जल्दी ब्रेक दबाना
वही, ब्रेक काम ना करने पर, तब आपको ब्रेक जल्दी-जल्दी दबाते रहना है। ऐसा करने से हाइड्रोलिक प्रेशर बनने की संभावना होती है। जिससे ब्रेक पूरा तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत काम करना शुरु कर देता है। जिससे धीरे-धीरे ब्रेक लग सकती है। 

हैंड ब्रेक का इस्तेमाल
इसके अलावा ब्रेक फेल होने की स्थिति में हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें, लेकिन ये करना रिस्की हो सकता है इसलिए इसे धीरे-धीरे खीचें। अगर कार की स्पीड 50 तक है तो इसे आराम से काबू किया जा सकता है। 

डाउनशिफ्ट का इस्तेमाल करना
इस टेक्निक का यूज तब संभव है, जब आप मैनुअल कार ड्राइव कर रहे हों। डाउनशिफ्ट को अप्लाई करके गाड़ी की स्पीड को जल्दी ही कम किया जा सकता है। डाउनशिफ्ट में आपको गाड़ी के गियर लिवर को एक-एक कर के निकालना होता है। लेकिन ऐसा करते वक्त याद रखें, कि कार को जल्दी धीमा करने के चक्कर में एक साथ दो गियर कम नहीं करना है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.