Friday, Mar 31, 2023
-->
mahindra launches thar cheaper thar, know the price

Mahindra Thar: खत्म हुआ इंतजार! महिंद्रा ने लॉन्च की सबसे सस्ती थार, जानें कितनी है कीमत

  • Updated on 1/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई थार एसयूवी लॉन्च की है। इस थार एसयूवी को किफायती वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। जहां अब तक कार में 4X4 विकल्प थे तो वहीं अब इसमें आपको 4X2 विकल्प देखने को मिलेंगे। यानी अब कार ऑफ रोड रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों विकल्पों में मौजूद होगी। इसकी डिलिवरी 14 जनवरी से शुरु हो जाएगी। 

थार एसयूवी के फीचर्स 
थार एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसकी डिजाइन में कुछ खास चेंजेस नहीं किए गए है। ये मौजूदा थार की तरह ही देखती है। नई थार पर 4x4 नहीं लिखा होगी। इसके  अलावा 2WD थार हार्ड-टॉप विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। कार में ऑटो स्टार्ट व स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है। साथ ही इस नई कार के अंदर 4X4 गियर की जगह खाली छोड़ी है। वहीं इसके ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/ अनलॉक बटन को कंट्रोल पैनल से हटाकर सेंटर कंसोल पर कर दिया गया है। इसमें दो इंजन विकल्प 1.5 L डीजल और 2.0 टर्बो पेट्रोल मौजूद है। 

इतनी है कार की कीमत
कार के कलर की बात करें तो इस बार थार एसयूवी में 2 कलर ओपशन दिए गए है। एक ब्लेजिंग ब्रोंज और दूसरा एवरेस्ट व्हाइट है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हैं। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख और टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये है। खास बात ये है कि आप कार को मात्र 10,000 रुपये अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.