Thursday, Sep 28, 2023
-->
maruti suzuki has increased the price of its vehicles

Maruti Suzuki ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत, 1 अप्रैल से होगी लागू, जानें पूरी अपडेट

  • Updated on 3/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई वाहन निर्माता कंपनिया अब तक अपनी गाड़ियों के दाम में इजाफा कर चुकी हैं। अब इस लिस्ट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कपंनी मारुति सुजुकी भी शामिल होने वाली हैं। जी हां, मारुति सुजुकी भी अब जल्द ही अपना वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। जिसकी घोषणा कंपनी ने आज यानी 23 मार्च को की है। 

 

कंपनी ने कही ये बात
बता दें कि, बढ़ी कीमत को 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। लेकिन अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि, गाड़ियों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि, वाहनों के निर्माण में लागत मूल्य बढ़ने के कारण वाहनों की कीमत में ये इजाफा किया जा रहा है।

 

कीतनी होगी नई कीमत
वहीं, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि- लागत कम करने और आशिंक रूप में वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए मारुति सुजुकी लागातार प्रयासरत है, लेकिन बावजूद इसके कीमत में वृद्धि करना अनिवार्य हो गया है। बता दें कि, मारुति ने अभी ये नहीं बताया है कि, वाहनों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। ये अलग-अलग मॉजडों पर निर्भर करेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.