Monday, Sep 25, 2023
-->
Maruti Suzuki increased the price of its vehicles for the second time

Maruti Suzuki ने दूसरी बार बढ़ाई अपने वाहनों की कीमत, इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

  • Updated on 1/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतो में इजाफा करने का इलान कर दिया है। सोमवार 16 जनवरी से मारुति के सभी मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है। इससे पहले अप्रैल 2022 में वाहनों की कीमत बढ़ाई गई थी। 

मारुति सुजुकी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। इसके साथ ही अप्रैल 2023 से लागू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुरूप मॉडल बनाने के कारण भी कीमतें बढ़ी हैं। कंपनी ने शेयर बाजार से बातचीत के दौरान बताया- ''विभिन्न मॉडलों के वाहनों की कीमत में औसत लगभग 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में शोरूम कीमत के आधार पर की गई है। यह वृद्धि 16 जनवरी, 2023 से लागू होगी।'' 

बता दें कि कंपनी अपनी शुरुआती छोटी कार ऑल्टो से लेकर एसयूवी ग्रैंड विटारा तक विस्तृत श्रृंखला के वाहन बेचती है, जिनकी दिल्ली में शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है। हालांकि, अब इन सभी मॉडलों की कीमतों में 1.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। 

comments

.
.
.
.
.