नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आखिरकार ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है। लंबे समय के बाद आज मारुति ने अपनी ऑफ रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। जिसके मुताबिक पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट मॉडल की कीमत 12.7 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है।
वेरिएंट इस एसयूवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें जिम्नी जेटा और अल्फा ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। जबकि इसमें 105 बीएचपी की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 5 डोर वाली ये एसयूवी 4X4 है। इसके इंजन को एक ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो, इसे 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
फीचर्स वहीं, इसके फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें एचडी डिस्प्ले के साथ 22.86 सेमी (9'') स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आर्कामिस ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप शामिल हैं। स्टैंडर्ड आपको 7 इंच का टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, पावर विंडो, रियर कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ईएसपी और बहुत कुछ मिलेगा।
इतनी हुई बुकिंग बता दें कि, मारुति ने अपनी जिम्नी 5-डोर की बुकिंग कुछ समय पहले शुरू कर दी थी। जिसकी अबतक 30 हजार से ज्यादा कि बुकिंग हो गई है। कंपनी अपनी इस कार की बिक्री नेक्सा शोरूम के जरिये करेगी। इस कार की एंट्री जिप्सी के बाद मारुति सुजुकी की ऑफ-रोडर स्पेस में वापसी है।
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...