Friday, Sep 29, 2023
-->
maruti-suzuki-jimny-launched-after-a-long-wait-know-the-price-of-the-top-variant-here

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुई Maruti Suzuki Jimny, यहां जानें टॉप वेरिएंट की कीमत

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आखिरकार ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है। लंबे समय के बाद आज मारुति ने अपनी ऑफ रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। जिसके मुताबिक पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट मॉडल की कीमत 12.7 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है। 

 

वेरिएंट 
इस एसयूवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें जिम्नी जेटा और अल्फा ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। जबकि इसमें 105 बीएचपी की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 5 डोर वाली ये एसयूवी 4X4 है। इसके इंजन को एक ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो, इसे 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

फीचर्स 
वहीं, इसके फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें एचडी डिस्प्ले के साथ 22.86 सेमी (9'') स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आर्कामिस ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप शामिल हैं। स्टैंडर्ड आपको 7 इंच का टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, पावर विंडो, रियर कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ईएसपी और बहुत कुछ मिलेगा।

इतनी हुई बुकिंग
बता दें कि, मारुति ने अपनी जिम्नी 5-डोर की बुकिंग कुछ समय पहले शुरू कर दी थी। जिसकी अबतक 30 हजार से ज्यादा कि बुकिंग हो गई है। कंपनी अपनी इस कार की बिक्री नेक्सा शोरूम के जरिये करेगी।  इस कार की एंट्री जिप्सी के बाद मारुति सुजुकी की ऑफ-रोडर स्पेस में वापसी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.