Monday, Oct 02, 2023
-->
Mercedes-Benz cars price will be increase from 1 April

1 अप्रैल से महंगी होगीं Mercedes-Benz की कारें, 2 से 12 लाख रुपये तक की होगी बढ़ोत्तरी

  • Updated on 3/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अगर आप भी Mercedes-Benz की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर सुन कर आपको झटका लगने वाला है। 1 अप्रैल से Mercedes-Benz के नई कारों की कीमतों में बढ़त्तोरी होने जा रही है। जिसमें 2 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी होने जा रही है। वाहन निर्माण में लगने वाली इनपुट कास्ट की बढ़ोत्तरी की वजह से ये फैसला लिया जा रहा है। तीन महीने में यह दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है। 


कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि- "इनपुट लागतों में लगातार हो रही बढ़त और लॉजिस्टिक लागत में हुई वृद्धि की वजह से कंपनी के ऑपरेशन कॉस्ट पर बहुत दबाव बन रहा है। इस वजह ने मर्सिडीज-बेंज को अपने पूरे मॉडल रेंज के एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, ताकि एक स्थायी और लाभदायक बिजनेस कोआगे बढ़ाया जा सके।" वहीं, कंपनी ने कहा है कि कंपनी यूरो पर नजर रख रही है और पिछले कुछ महीनों में रुपये में इसके मुकाबले गिरावट आई है। जिसकी वजह से भारत में पूरा बिजनेस मॉडल पर प्रभाव पड़ा है। 

बता दें कि, जिन कारों के दाम बढ़ने वाले हैं, उसमें ए-क्लास लिमोसिन की कीमतों में 2 लाख की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं,  जीएलए एसयूवी की टॉप-एंड एस 350डी लिमोसिन के लिए 7 लाख की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि, टॉप-एंड मर्सिडीज मेबैक एस 580 में 12 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी देखी जाएगी। 

इतना ही नहीं, कारों को लोन पर लेने वाले ग्राहकों की जेब पर भी इसका ज्यादा असर पड़ने वाला है। जिसमें ग्राहकों को अपने EMI में दो हजार रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक फर्क देखने को मिलेगा। 

comments

.
.
.
.
.