Wednesday, May 31, 2023
-->
MG Comet will give 350KM range at this price, may be launched in April

इतनी सी कीमत में MG Comet EV देगी 350KM की रेंज, अप्रैल में हो सकती है लॉन्च

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ने वाला है। जल्द ही MG Motars अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है। इस कार नाम MG Comet रखा गया है। सूत्रों के अनुसार कंपनी अपनी इस ईवी कार को अप्रैल के महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस कार की खासियत होगी इसकी तेज गति और कम कीमत। 

 

फीचर्स और कीमत
कार की बात करें को इसमें बाहर की तरफ, एमजी ब्रांडिंग के नीचे एक जार्चिंग पोर्ट मिलेगा, डुअल टोन बम्पर के निचले सिरे पर डुअल, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ, एक एक एलईडी लाइट विंडस्क्रीन के नीचे बार में क्रोम स्ट्रिप ओआरवीएम भी दिया गया है।  डुअल-टोन कलर थीम के साथ एक बड़ा रियर क्वार्टर ग्लास इस कार के एक्सटीरियर को बेहतर बनाता है।वही, कंपनी इस कार के केबिन में 10.25 इंच का स्क्रीन दे सकती है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस  एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस छोटी कार में सनरूफ को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कार को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वहीं, अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये के अंदर ही रखी जाएगी। 


ड्राइविंग रेंज
जैसा की पहले ही कह दिया है कि इसकी खासियत इसकी रेंज भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपंनी इस कार को 20-25KWH की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है। ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा कंपनी इसमें सिंगल फ्रंट एक्सल मोटर देगी जो कि 68hp का पावर जेनरेट कर सकता है। 

comments

.
.
.
.
.