Sunday, Jun 04, 2023
-->
now 25 thousand electric cars will run in uber

अब Uber में चलेगीं 25 हजार इलेक्ट्रिक कारें, टाटा मोटर्स ने की कपंनी के साथ डील

  • Updated on 2/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैब एग्रिगेटर Uber में अब आम गाड़ियो के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़िया भी चलाई जाएगीं। इसके लिए टाटा मोटर्स और Uber के बीच डील पक्की हो गई है। टाटा मोटर्स Uber को अपनी 25 हजार ईवी गाड़िया सप्लाई करेगी। यह इलेक्ट्रिक प्लीट दिल्ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में चालू होगा। 


बता दें कि, इस ईवी गाड़ी में टाटा अपनी इलेक्टिरक सेडान कार XPRES-T का इस्तेमाल करेगी। XPRES-T की एक यूनिट की कीमत 13.04 लाख रुपये से शुरु होती है। जो 315 किमी की रेंज वाली एक्स प्रेस टी की कीमत 14.98 लाख रुपये हैं। हालांकि, फेम सब्सिडी के अंतर्गत इसको खरीदने पर 2.6 लाख रुपये की छूट मिलती है। बात दें कि, टाटा जो अपनी कार उबर को सप्लाई करने वाली है उसका इस्तेमाल केवल वही यूजर कर सकते हैं, जो प्रीमियम कैटेग्री का चयन करेंगे। 

इस कार में नई हेडलाइट, अपडेटेड फ्रंट फेस, नई शार्प नोज़, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल को शामिल किया गया है। फ्रंट ग्रिल के निचले हिस्से में एक रेड स्ट्रिप दी जाती है। खास बात ये है कि इसका चार्जिंग पोर्ट फ्रंट ग्रिल में ही मिलता है। ग्राहकों को इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED डीआरएल और नए डिज़ाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं। अगर बात करें Xpres-T EV की रेंज की तो ग्राहकों को इसके दो ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें पहला ऑप्शन 213 की रेंज के साथ आता है तो वहीं दूसरा 165 किलोमीटर की रेंज देता है।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 21.5 kWh और 16.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे इस इलेक्ट्रिक कार को 90 से 110 मिनट के बीच 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.