नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Odysse Electric ने 31 मार्च को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। ये देश की पहली ऐसी बाइक है जिसमें 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जो कि एंड्रॉय डिस्प्ले और गूगल मैप नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस बाइक की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स शोरू, अहमदाबाद) रखी गई है।
इतने रुपये में करें बुक बता दें कि ये बाइक सिर्फ कीमत ही नहीं बल्कि कई मायनों में बेहद खास है। जिसे अलग-अलग रंगो में लॉन्च किया गया है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल हैं। लॉन्च के साथ ही इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिसे ग्राहक सिर्फ 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस बाइक की डिलवरी जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। वहीं, बाइक खरीदार फेम 2 सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं।
ये है बाइक की खासियत बाइक की खासियत की बात करें तो, इसमें 3.7 Kwh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि 3 kwh के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp की पावर और 179 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमों प्रति घंटा है।
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...
दिग्विजय ने ‘जय सियाराम' के नारे पर जोर देते हुए RSS और BJP पर साधा...
भाजपा के विरोध में एक लहर है, देश के लोग बदलाव चाहते हैं : पवार
केजरीवाल को मिला केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव का साथ