Thursday, Jun 08, 2023
-->
Odysse Electric launches cheap electric bike, book for just Rs 999

Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये में करें बुक

  • Updated on 4/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Odysse Electric ने 31 मार्च को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। ये देश की पहली ऐसी बाइक है जिसमें 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जो कि एंड्रॉय डिस्प्ले और गूगल मैप नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस बाइक की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स शोरू, अहमदाबाद) रखी गई है। 

 

इतने रुपये में करें बुक
बता दें कि ये बाइक सिर्फ कीमत ही नहीं बल्कि कई मायनों में बेहद खास है। जिसे अलग-अलग रंगो में लॉन्च किया गया है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल हैं। लॉन्च के साथ ही इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिसे ग्राहक सिर्फ 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस बाइक की डिलवरी जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। वहीं, बाइक खरीदार फेम 2 सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। 

ये है बाइक की खासियत
बाइक की खासियत की बात करें तो, इसमें 3.7 Kwh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि 3 kwh के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp की पावर और 179 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमों प्रति घंटा है। 

comments

.
.
.
.
.