Tuesday, Sep 26, 2023
-->
ola will increase sales in small cities, will soon launch new electric s in the market

छोटे शहरो में बिक्री बढ़ाने को तैयार Ola, जल्द मार्केट में उतारेगी नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स

  • Updated on 5/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ओला इलेक्ट्रिक देश में ईवी स्कूटर मार्केट में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। लेकिन अब ओला अपनी हिस्सेदारी को 60-70 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने तरीका भी खोज निकाला है। ओला छोटे शहरों में कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने जा रही है। 

 

ओला छोटे शहरों में अगले कुछ महीनों में अपनी बिक्री नेटवर्क को 1,000 आउटलेट्स तक बढ़ा देगी। बता दें कि, कंपनी टियर I और टियर II शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करेगी, जो EV की पकड़ को 8% से 10% (1% - 2% से) तक बढ़ा देगा। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि "छोटे शहरों में हम बड़ी बढ़ोतरी देख रहे हैं"। हाल ही में कंपनी ने श्रीनगर में अपने 500वें एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया है।


बता दें कि, ओला आने वाल अपने ईवी प्रोडक्ट्स की नई रेंज जल्द पेश करेगी। कंपनी अगला नया मॉडल साल के अंत में सड़कों पर उतरेगा। इसके साथ ही, कंपनी ने बताया है कि, वह और भी कुछ नए मॉडल्स लेके आएगी। वहीं, साल की शुरुआत में ओला ने खुलासा किया था कि वह मास-मार्केट स्कूटर सहित 6 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर काम कर रही है। जल्द ही ओला प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज में एक स्पोर्ट्स बाइक, एडवेंचर टूरर, रोड बाइक, क्रूजर और एक मास-मार्केट बाइक शामिल होने की उम्मीद है। 

comments

.
.
.
.
.