नई दिल्ली/टीम डिजिटल।लंबे इंतजार के बाद आज यानी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई हाईवे आम जनता के लिए खोल दिया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 246 किलोमीटर के इस हाइवे का उद्धाटन किया है। दिल्ली-दौसा-लालसोट फेज के इस हाइवे से दिल्ली से मुंबई का सफर काफी कम समय में तय किया जाएगा। तो चलिए बताते है इस हाईटेक एक्सप्रेसवे 10 खुबियां।
1.सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेव की देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। इसकी दूरी 1386 किलोमीटर की है।
2.ईवी यूजर्स के लिए सुविधा आज कल ईवी वाहनों का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी ईवी से सफर तय कर रहे हैं तो, इस एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स सुविधा दी गई है।
3.टेक्नोलॉजी यह एक्सप्रेसवे जर्मन टेक्नोलॉजी बेस्ड है। यह इतना एडवांस है कि अब दिल्ली से मुंबई का सफर आधा हो जाएगा। इसके अलावा, दूरी कम होने की वजह से फ्यूल भी कम लगेगा।
4.एनिमस पास इस एक्सप्रेसवे पर जानवरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। जानवरों को रोड पास करने के लिए जगह-जगह पर एनिमल पास बनाया गया है। ताकि जानवर सड़कों पर न आ सकें और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
5.स्ट्रैचबल हाइवे 8 लेन वाला ये एक्सप्रेसवे देश का पहला स्ट्रैलबल हाईवे है। जरुरत पड़ने पर इस एक्सप्रेसवे को 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
6.हेल्थ फैसिलिटी इस एक्सप्रेसवे पर आपको प्रत्येक 100 किलोमीटर पर एक ट्रामा सेंटर मिलेगा, जिसमें इमरजेंसी के दौरान जरुरतमंद का इलाल होगा।
7.शानदार स्टॉपेज आपको इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से मुंबई तक पूरे 93 जगहों पर स्टॉपेज सुविधा मिलेगा, जो कि 50 किलोमीटर पर उपल्बध होगा। जहां यात्री गाड़ी को ठंडा कर सकते हैं। रेस्ट और जलपान भी कर सकते हैं।
8.टोल फैसिलिटी टोल के मामले में ये एक्सप्रेस सबसे अलग है, क्योंकि इस पर जगह-जगह आपको टोल प्लाजा से नहीं गुजरना पड़ेगा। जब आप हाईवे पर एग्जिट करेंगे, तब आपको किलोमीटर के अनुसार टोल का भुगतान करना पड़ेगा।
9.इको फ्रैंडली एक्सप्रेसवे इस एक्सप्रेसवे पर आपको हर तरफ हरियाली देखने को मिलेगी।
10.दूरी कम इस एक्सप्रेसवे के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर काफी आसान होने वाला है। पहले दिल्ली से मुंबई जाने के लिए 24 घंटे का समय लगता था, लेकिन इस एक्सप्रेस के खुल जाने के बाद अब यह दूरी मात्र 12 घंटे की हो जाएगी। इससे आपका समय तो बचेगा ही, बल्कि इससे आपके बजट में भी फर्क पडेगा।
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...