Monday, Oct 02, 2023
-->
popular cars to showcase in auto expo 2023

Auto Expo 2023 में मारुति सुजुकी और टाटा समेत ये कंपनियां दिखाएंगी जलवा

  • Updated on 1/4/2023
  • Author : Jyotsna Rawat

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोराना की वजह से इस साल दो साल के इंतेजार के बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। 13 से 18 जनवरी 2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में ऑटो एक्सपो 2023 आयोजित होगा। इसमें मारुति सुजुकी, ह्यूडई मोटर्स और टाटा मोटर्स और एमजी समेत कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए-नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है।

ऑटो एक्सपो 2023 में कई बड़ी कंपनियां शिरकत नहीं कर रही हैं और जो कर रहीं हैं उनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। 

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी 16 नई कारें लॉन्च कर सकती है। मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही जिम्नी एसयूवी और बलेनो क्रॉस एसयूवी भी दिख सकती है।

टाटा मोटर्स भी इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन नेक्सॉन और सफारी-हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर सकती है। पंच ईवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही 7 सीटर एसयूवी स्टारगेजर और माइक्रो एसयूवी कैस्पर भी आ सकती है। 

वहीं किआ अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी सेल्टॉस के फेसलिफ्टेड मॉडल को लॉन्च करने वाली है। साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन किआ कार्निवल भी पेश होने वाली है। किआ मोटर्स कई अन्य मॉडल भी पेश कर सकती है।

एमजी मोटर इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट और हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट को भी पेश करने वाली है।

comments

.
.
.
.
.