Monday, Mar 20, 2023
-->
pravaig veer, a special ev car for jawans showcased at auto expo

ऑटो एक्सपो में शोकस हुई बिना दरवाजो वाली Pravaig Veer कार, जवानों के लिए है खास

  • Updated on 1/15/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्स्पो में सेना के जवानों के लिए बेहद खास कार पेश की गई है। इवेंट में मेड इन इंडिया ईवी स्टार्टअप कंपनी Pravaig ने अपनी Pravaig Veer को शोकेस किया है। यह कार इतनी आकर्षित है कि हर कोई इसके साथ तस्वीरें खीचवानें के लिए बैताब रहा। बता दें कि यह पहली कार है जिसे मिलिट्री के लिए बनाया गया है। हालांकि, अभी इसे कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेस किया गया है। जिसे आने वाले समय में मार्केत में पेश किया जाएगा। 

कार की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें एक भी दरवाजा नहीं है। मॉडल वर्तमान में अपने प्रारंभिक विकास चरण में है। इस कार में डुअल-मोटर और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ 90KWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। जो 402bhp की मैक्सिमम पॉवर और 620Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

वहीं कार निर्माता का कहना है कि ये सैन्य एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज देगी। इसकी बैटरी लाइफ 2,50,000 किमी है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। तो अब देखना होगा कि ये कार कब तक मार्केत में पेश की जाती है। 

comments

.
.
.
.
.