Monday, Mar 20, 2023
-->
Royal Enfield launches new cruiser bike Super Meteor 650 know the price

खत्म हुआ इंतजार ! Royal Enfield ने लॉन्च की नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650, जानें कीमत

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पिछले साल अपनी Super Meteor 650 को पेश किया था। जिसके बाद से ही ग्राहक बाइक का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब उनका ये इंताजर खत्म हो गया है। रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रीक्षित क्रूजर बाइक Super Meteor 650 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी बुकिंग भी शुरु हो गई है, वहीं 1 फरवरी की से बाइक की डिलवरी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। 

ये बाइक तीन कलर वेरिएंट्स में आ रही है। बाइक की शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये हैं। ये बाइक का सबसे सस्ता (Astral) वेरिएंट है। जो सिंगल टोन कलर (ब्लैक,ब्लू और ग्रीन) में आता है। वहीं, मिड-स्पेक्स वेरिएंट (Intersteller) को ग्रे और ग्रीन डुअल टोन कलर में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 3.64 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट (Celestial) की कीमत 3.79 लाख रुपये तय की गई है। इस वेरिएंट में कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी शामिल किया गया है, जैसे कि फ्रंट विडस्क्रीन, टूअरिंग सीट, पिलन बैकरेस्ट हैं। 

बाइक के डिजाइन के बारे में बात की जाए तो इसको 5 रंगों में पेश किया गया है। जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन शामिल हैं। बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है और इसमें 15.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग के तौर पर इस बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क और पीछे की तरफ 300mm का यूनिट है। वहीं बाइक के सीटिंग पोजिशन को बेहतर रखा गया है। ताकि लंबी दूरी की राइड को आरामदायक बनाया जा सके। 


 

comments

.
.
.
.
.