Friday, Dec 01, 2023
-->
skoda launches its octavia onix version see price here

Skoda ने अपने ऑक्टाविया ऑनिक्स वर्जन को किया लॉन्च, यहां देखें कीमत

  • Updated on 10/11/2019

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम स्कोडा (Skoda) ने ऑक्टाविया सेडान का स्पोर्टी वर्जन (Sporty version) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ऑक्टाविया ऑनिक्स एडिशन (Octavia onix edition) नाम से पेश किया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 19.99 लाख रुपये और डीजल वर्जन (Diesel Version) की कीमत (Price) 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ford Diwali Offers: फोर्ड के इन गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, यहां देखें

स्कोडा ऑक्टाविया सेडान का स्पोर्टी वर्जन है

ऑनिक्स एडिशन को रेग्यूलर ऑक्टाविया पर तैयार किया गया है, फर्क सिर्फ इतना है कि यह इसका स्पोर्टी वर्जन है। ऑक्टाविया ऑनिक्स तीन कलर व्हाइट, ब्लू और रेड में उपलब्ध है। स्पोर्टी कार वाला अहसास लाने के लिए कंपनी ने इस में जगह-जगह ब्लैक टच दिया है। इसमें ब्लैक कलर (Black Color) के 16 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक डोर डेकल, ग्लोसी ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक बूट लिड स्पॉइलर दिया गया है।

इस दिवाली इन कारों पर मिल रही है पांच लाख रुपये तक की छूट

यहां देखें फीचर्स 

इसके केबिन में स्पोर्टी लेआउट वाली ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्टी और ब्लैक फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस में छह एयरबैग, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट और एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं।

पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया स्कोडा ऑक्टाविया

स्कोडा ऑक्टाविया ऑनिक्स को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल मॉडल में 1.8 लीटर और डीजल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है।

बजाज ऑटो नई खूबियों के साथ लॉन्च कर रहा है ई-चेतक, जानें सबकुछ

स्कोडा ऑक्टाविया का मुकाबला होंडा सिविक, टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट से है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ऑनिक्स एडिशन आने के बाद इसकी मांग में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

comments

.
.
.
.
.