नई दिल्ली /टीम डिजिटल। ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमतों में बदलाव किया है। जिसके बाद अब ये कार 85, 000 रुपये तक सस्ती हो गई है। साथ ही इस कार के रेंज 437km से बढ़ाकर 453km कर की गई है। कार की कीमतों में बदलाव का कारण महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 है। माना जा रहा है कि टाटा नेक्सन EV को महिंद्रा की इस कार से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
अब टाटा नेक्सॉन की इतनी होगी कीमत कीमतों में बदलाव होने के बाद टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम वैरिएंट की नई कीमत 14.49 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके एक्सजेड+वैरिएंट की नई कीमत 15.99 लाख रुपये हो गई है। जबकि अब इसका एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट 16.99 लाख रुपये हैं। Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख से 18.49 लाख के बीच है, जबकि 7.2kW चार्जर वाले ईवी मैक्स की बाजार में कीमत 16.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. जिसमें अब नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम वैरिएंट ₹16.49 लाख, एक्सजेड+ वैरिएंट की कीमत ₹17.49 लाख, एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट की कीमत ₹18.49 लाख, XZ+ वैरिएंट की कीमत ₹17.99 लाख, XZ+ Lux (7.2 kW) की कीमत ₹18.99 लाख हो गई है।
क्या है खासियत नेक्सॉन ईवी प्राइम में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 129PS और 245 Nm का आउटपुट देता है। इसमें ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसमें 321km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स, 40.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साख 143PS और 250 Nm का आउटपुट देता है। इसमें टार्क 453 Km प्रति चार्ज की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
ऐसे हैं फीचर्स टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स के फीचर की बात करें तो इसमें ZConnet एप्लिकेशन के साथ एक एडवांस ZConnet 2.0 कनेक्टेड तकनीक दी गई है। जिसमें 48 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। वहीं सुरक्षा के तौर पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हिल होल्ड आसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और i-VBAC के साथ ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान