Friday, Mar 31, 2023
-->
tata motors reduced the price of nexon ev max know how much this car will now cost

टाटा मोटर्स ने घटाई Nexon EV Max की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगी ये कार

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमतों में बदलाव किया है। जिसके बाद अब ये कार 85, 000 रुपये तक सस्ती हो गई है। साथ ही इस कार के रेंज 437km से बढ़ाकर 453km कर की गई है। कार की कीमतों में बदलाव का कारण महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 है। माना जा रहा है कि टाटा नेक्सन EV को महिंद्रा की इस कार से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 

 

अब टाटा नेक्सॉन की इतनी होगी कीमत
कीमतों में बदलाव होने के बाद टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम वैरिएंट की नई कीमत 14.49 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके एक्सजेड+वैरिएंट की नई कीमत 15.99 लाख रुपये हो गई है। जबकि अब इसका एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट 16.99 लाख रुपये हैं। Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख से 18.49 लाख के बीच है, जबकि 7.2kW चार्जर वाले ईवी मैक्स की बाजार में कीमत 16.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. जिसमें अब नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम वैरिएंट ₹16.49 लाख, एक्सजेड+ वैरिएंट की कीमत ₹17.49 लाख, एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट की कीमत ₹18.49 लाख, XZ+ वैरिएंट की कीमत ₹17.99 लाख, XZ+ Lux (7.2 kW) की कीमत ₹18.99 लाख हो गई है। 

 

क्या है खासियत
नेक्सॉन ईवी प्राइम में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 129PS और 245 Nm का आउटपुट देता है। इसमें ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसमें 321km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स, 40.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साख 143PS और 250 Nm का आउटपुट देता है। इसमें टार्क 453 Km प्रति चार्ज की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है। 

 

ऐसे हैं फीचर्स
टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स के फीचर की बात करें तो इसमें ZConnet एप्लिकेशन के साथ एक एडवांस ZConnet 2.0 कनेक्टेड तकनीक दी गई है। जिसमें 48 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। वहीं सुरक्षा के तौर पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हिल होल्ड आसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और i-VBAC के साथ ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.