Sunday, Oct 01, 2023
-->
Tata Nexon EV Max gets new update, these special features included

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल

  • Updated on 6/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी मैक्स-लक्स ट्रिम में नया अपडेट शामिल किया है। जिसके बाद अब इस कार में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये है। जबकि इसके 7.2kW चार्जर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.29 लाख रुपये है। 

 

ये नया अपटेड किया शामिल
इस नए अपडेट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल काल प्ले कनेक्टिविटी, एक अपग्रेडेड रिवर्स कैमरा और एक इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले ये अपेडट हैरियर और सफारी एसयूवी के रेड डार्क एडिशन में पेश किया गया था, लेकिन नेक्सन रेड डार्क एडिशन के साथ इसे पेश नहीं किया गया था। हालांकि, हैरियर और सफारी एसयूवी में नए टचस्क्रीन के साथ एक ADAS सूट मिलेगा। 

पावरट्रेन
पावर के मामले में इस कार में 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें ARAI प्रमाणित 453km का रेंज मिलेगा। वहीं, सिंगल-इलेक्ट्रिक मोटर के साथ फ्रंट व्हील में पॉवर मिलेगा, जो 143 hp की पॉवर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। साथ ही,  इसमें स्टैंडर्ड रूप में 3.3kW और 7.2kW के दो चार्जर विकल्प मिलते हैं।  जिससे इसकी बैटरी को क्रमशः 15 घंटे और 6.5 घंटे में 10-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकी इसके 50kW DC फास्ट चार्जर से इसे केवल 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

comments

.
.
.
.
.