Tuesday, Sep 26, 2023
-->
tesla continues to dominate the us ev segment tesla s ev car is the best selling in the world

अमेरिकी ईवी सेगमेंट में टेस्ला का दबदबा कायम ! दुनिया में सबसे ज्यादा बिकी टेस्ला की ये EV कार

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की ऑल इलेक्ट्रिक कार मॉडल-वाई  ने नया खिताब अपने नाम कर लिया है। ये कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इस कार ने 2023 की पहली तिमाही में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टोयोटा की RAV4 और कोरोला मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है। 


बता दें कि, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y की किमती 47,490 अमेरिकी डॉलर है। जोकि कीमत के मामले में कोरोला 2023 (कीमत 21,550 अमेरिकी डॉलर) और RAV4 (कीमत 27,575 अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा है। खबर के मुताबिक, टेस्ला ने साल की पहली तिमाही में ही दुनियाभर में अपनी इस कार के 2,67,200 यूनिट्स की बिक्री कर डाली। जबकि कोरोला के 2,56,400 और RAV4 के 2,14,700 यूनिट्स की बिक्री हुई। 

गौरतलब है कि, एलन मस्क ने 2021 में कहा था कि, हम उम्मीद करते हैं ये कार दुनिया की सबसे बिकने वाली कार और गाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाएगी। फाइनली ऐसा हो भी गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.