Thursday, Mar 23, 2023
-->
The increasing craze of these SUV cars in India, see which cars are included

भारत में इन एसयूवी कारों का बढ़ रहा क्रेज, देखें कौन सी कारें हैं शामिल

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों देश में एसयूवी कारों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में देश में एसयूवी कारों की मांग में तेजी देखने को मिली है। जिसमें टाटा, मारुति और टोयोटा की कारों काफी पसंद की जा रही हैं। इन कारों में कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के मॉडल्स शामिल हैं। तो चलिए आज उन एसयूवी कारों के बारे में बताते हैं, जिनका क्रेज ग्राहकों में देखने को मिल रहा है। 

टाट पंच
कम कीतम की किफायती कार टाटा पंच की खरीद में तेजी देखने को मिली है। यह कार देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक हैं। ये कार प्योर, एडवेंचर, एकम्पिलश्ड और क्रिएटिव जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है। पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 86PS और 11Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। जोकि 5 स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। वहीं, इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, सात इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टैक्नोलॉजी मिलते हैं। इस कार की एक्स शौरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख के बीच है। 

मारुति ब्रेजा
मारुति ने अपनी इस कार को पिछले साल अपडेट कर पेश किया था। जिसके बाद इस कार की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी। यह कार  LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे वेरिएंट्स में आती है। मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS/137 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। वहीं, इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार में आपको सीएनजी का भी विकल्प मिलता है।  इस कार में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, चार स्पीकर, सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं। कार की एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये के बीच है। 

टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा का ये एसयूवी मंहगी जरूर है लेकिन इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। यह कार 4x2 एमटी, 4x2 एटी, 4x4 एमटी, 4x4 एटी और लीजेंडर 4x2 एटी जैसे 5 वेरिएंट्स में आती है। इसमें 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और  2.8-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें पेट्रोल इंजन 164bhp की पॉवर और 245Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। इस कार की लंबाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,835mm है। इस कार में कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी की कार की  एक्स शोरूम कीमत 37.82 लाख रुपये से 58.18 लाख रुपये के बीच है। 

comments

.
.
.
.
.