नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि, अब आप ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्च के अलावा अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी अब लाइसेंस के लिए आधार और पासपोर्ट देना अनिवार्य नहीं होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा ये प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, ये प्रक्रिया कब से शुरु होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि, अगर आप डीएल या फिर आरसी की आवश्यकता पड़ती है तो आपके पास आधार, मतदाता पहचान पत्र या फिर पासपोर्ट होना आवश्यक होता है। सरकार इन्हें आपकी पहचान का सबसे बेहत प्रमाण मानती है। अगर आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज नहीं है तो आपको Driving License और RC प्राप्त नहीं कर सकते हैं। लेकिन अब इससे छूटकारा मिलने वाला है। अब आप इस प्रक्रिया के लिए राशन कार्ड या पीडीएस फोटोग्राफ कार्ड, राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों का सेवा प्रमाण पत्र, किसान फोटो पासबुक, विकलांगता पहचान पत्र और सरकार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही, प्रस्ताव के अनुसार, सरकार द्वारा जारी किए गए ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड या सर्टिफिकेट को भी वैध दस्तावेज माना जाएगा।
मंत्रायल ने कही ये बात मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि उसने डीएल या पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त दस्तावेजों की सूची का प्रस्ताव करते समय आधार के अद्यतन के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची से संदर्भ लिया है। मंत्रालय ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों को DL और RC जारी करने के लिए पहचान, पता और उम्र के प्रमाण के रूप में जारी किए गए मूल देश के विदेशी पासपोर्ट (वैध या समाप्त दोनों) के साथ दीर्घकालिक वीजा स्वीकार किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था