Tuesday, Sep 26, 2023
-->
the vehicle will alert if the driver takes a nap, this ev car will be introduced soon

ड्राइवर ने ली झपकी तो गाड़ी देगी अलर्ट, इस एडवांस फीचर्स के साथ जल्द पेश होगी ये EV कार

  • Updated on 5/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  7 जून को Volva भारतीय बाजर में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार Volvo EX30 को पेश करने वाली है। इस ईवी कार में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगें। जिसे देख शायद आप भी इसके फैन हो जाएंगे। आइए जानते है इस कार के बारे में पूरी डिटेल

 

कार में मिलेगा ये एडवांस फीचर
कहा जा रहा है कि, सेफ्टी के मामले में हमेशा एडवांस रही Volvo की इस कार में इस बार एक ऐसा फीचर एड किया गया है। जो उस वक्त काम करेगा जब ड्राइवर को नींद या झपकी आएगी। दरअसल, वॉल्वो ईएक्स30 डोर ओपनिंग अलर्ट से लैस होगी, जो आने वाले लोगों को विजुअल और ऑडियो संकेतों के जरिए चेतावनी देगी, जब भी आप किसी साइकिल सवार या अन्य ट्रैफिक यूजर्स के सामने दरवाजा खोलने वाले हों। 

कैसा होगा डिजाइन?

कार की डिजाइन की बात करें तो, इसकी झलक कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर कर दिखाई थी। जिसमें दिख रहा है कि कार सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स कट के साथ पेश की जाएगी। इसका आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.