Friday, Sep 29, 2023
-->
these automakers performed best in april, this company was number one

अप्रैल में इन वाहन निर्माता कंपनियों ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन, नंबर 1 रही ये कंपनी

  • Updated on 5/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले महीने अप्रैल में कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले महीने पैसेंजर वाहनों की कुल 2,82,674 यूनिट्स बेचे हैं। वहीं, हमेशा की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी पहले नंबर पर रही है। आइए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन सी कंपनी ने किस स्थान पर जगह बनाई है। 


Maruti Suzuki: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 1,09,919 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में मारुति का मार्केट शेयर 38.89 प्रतिशत रहा है।

Hyundai: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 41,813 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Hyundai का मार्केट शेयर 14.7 प्रतिशत रहा है।

Tata Motors: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 41,374 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Tata Motors का मार्केट शेयर 14.64 प्रतिशत रहा है।

Mahindra: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 29,545 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Mahindra का मार्केट शेयर 10.45 प्रतिशत रहा है।

Kia India: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 16,641 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Kia India का मार्केट शेयर 5.89 प्रतिशत रहा है।

Toyota: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 13,739 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Toyota का मार्केट शेयर 4.86 प्रतिशत रहा है।

SKODA AUTO VOLKSWAGEN GROUP: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 6,755 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Skoda का मार्केट शेयर 2.39 प्रतिशत रहा है।

Honda: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 5,572 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Honda का मार्केट शेयर 1.97 प्रतिशत रहा है।

MG Motors: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 4,190 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में MG Motors का मार्केट शेयर 1.4 प्रतिशत रहा है।

Renault India: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 4,156 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Renault India का मार्केट शेयर 1.47 प्रतिशत रहा है।

Nissan Motors: कंपनी ने अप्रैल माह में कुल 2,246 यूनिट्स सेल किए हैं और इस महीने भारत में Nissan Motors का मार्केट शेयर 1 प्रतिशत से भी कम रहा है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.