Monday, Mar 20, 2023
-->
these companies will soon launch CNG cars, see full list

मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, ये कंपनिया जल्द लॉन्च करेंगी CNG कारें, देखें पूरी लिस्ट

  • Updated on 1/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में लोग पेट्रोल से हटकर अब सीएनजी गाड़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी वजह से अब कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियो को सीएनजी किट में उतारने की तैयारी कर रही हैं। इन कंपनियों में टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनिया शामिल हैं। 


टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स सीएनजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी मोस्ट सेलिंग मॉडल्स को सीएनजी किट में लॉन्च करने वाली हैं। हम आपको उन ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

1. मारुति सुजुकी ब्रेजा
पिछले साल मारुति सुजुकी ने अपनी नई ब्रेजा कार को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी जल्द ही इसके सीएनजी मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस में  डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट, रियर बंपर और नए रैप-अराउंड एलएडी टेल लाइट्स जैसी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।  साथ ही इसमें 1.5 पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत लगभग 8 लाख रूपये से शुरू होती है.

2. टोयोटो अर्बन क्रूजर हाइराइडर
टोयोटा भी अपने इस मॉडल को जल्द ही सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इस कार की तो बुकिंग भी शुरु हो गई है। इस कार में 1.5-L चार सिलेंडर वाला K15C इंजन मिलेगा। इसके अलावा इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रूपये है। 

3. टाटा पंच
ऑटो एक्स्पो 2023 में टाटा ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को सीएनजी में पेश कर दिया है। इस कार में आपको 30-L के दो सीएनजी सिलेंडर का प्रयोग किया है। टाटा पंच कार में कंपनी ने टियागो iCNG वाले 1.2-L इनलाइन-ट्रिपल इंजन जो 72hp पावर और  95nm टार्क देने में सक्षम होगा। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। 

4. किआ कैरेंस
किआ ने पिछले साल फरवरी में अपनी MPB कार को भारत में उतारा है। इस कार को लोगों ने काफी पसंद किया। अब इसी को देखते हुए कंपनी कैरेंस की सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस कार में 1.4 L टर्बो पेट्रोल -सीएनजी इंजन देखने को मिल सकता है। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। 

comments

.
.
.
.
.