Friday, Sep 29, 2023
-->
These tremendous cars are going to be launched in the coming few months

आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली हैं ये जबरदस्त कारें, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Updated on 5/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज के समय में कारों की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। हालांकि, 2023 में 2022 के  मुकाबले कारों की बिक्री थोड़ी कम हुई। लेकिन आने वाले साल में भारतीय ऑटोमोटिव उद्दोग में कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में इस साल के आने वाले कुछ महीनों में बाजार में नई कारें दस्तक देने वाली हैं। आइए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं। 


मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर - खबरों के मुताबिक, अगले महीने मई में लैडर-फ्रेम चेसिस, पेपी मोटर और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 5 डोर लाइफस्टाइल एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। जिसमें एक 1.5L K15 पेट्रोल इंजन मिलेगा।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट - वहीं, जल्द ही कंपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसमें एक नए इंजन के साथ ADAS मिलने की खबर है।

होंडा एलिवेट - होंडा एलिवेट भी अभी टेस्टिंग फेज में है। इस एसयूवी को इसी साल  6 जून, 2023 को पेश किया जाएगा। इसमें गैर-हाइब्रिड और हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन देखने को मिलेंगे।

अल्ट्रोज़/पंच सीएनजी- वहीं, टाटा मोटर्स भी अपनी इन दोनों नई कारों को एक समान सीएनजी पावरट्रेन के साथ जल्द ही लॉन्च करने वाली है। जिसमें पंच, अल्ट्रोज के बाद आएगी।

फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस- इन कारों को भी कंपनी जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। ये कारें नए एडिशन के साथ लॉन्च होगी।  वर्टस और टाइगुन दोनों को जून में 'जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन' प्राप्त होगा।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट -कंपनी जल्द ही इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कई नए और आधुनिक फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।

हुंडई एक्सटर-हुंडई अपनी इस माइक्रो एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ दो इंजन के विकल्प मिलेंगे।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस- सिट्रोएन अपनी सी3 पर आधारित 7 सीटर एयरक्रॉस एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। एयरक्रॉस का लॉन्च त्योहारी सीजन के आसपास होने की संभावना है।

महिंद्रा थार 5-डोर - महिंद्रा इस साल के अंत तक अपनी स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर आधारित, थार 5-डोर को लॉन्च कर सकती है.

फोर्स गोरखा 5-डोर - फोर्स, अपनी गोरखा 5-डोर को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

किआ कार्निवल - किआ ने 2023 ऑटो एक्सपो में नई कार्निवल को प्रदर्शित किया था। इस एमपीवी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

बीवाईडी सील - चीनी ईवी निर्माता कंपनी बीवाईडी ने 2023 ऑटो एक्सपो में सील इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शन किया था। जल्द ही इसके लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं। 

बीएमडब्ल्यू एम2 - बीएमडब्ल्यू भी अगले महीने मई में ही अपने एम डिवीजन की इस कार को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये हो सकती है। 

BMW X3 M40i - बीएमडब्ल्यू की इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस महीने के अंत तक इस कार को लॉन्चिंग होने वाली है।

comments

.
.
.
.
.