Saturday, Sep 23, 2023
-->
these vehicles of tata motors are going to be expensive

Tata Motors की ये गाड़िया होने जा रही महंगी, कंपनी 3 फीसदी तक बढ़ाएगी दाम

  • Updated on 9/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी कुछ गाड़ियो की कीमतों पर इजाफा करने जा रही है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। गाड़ियो की बढ़ी हुई कीमतों 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो जाएंगी। ये बढ़ोत्तरी कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की पूरी सीरीज पर लागू होगी। 


टाटा मोटर्स ने बढ़ोत्तरी की जानकारी देते हुए कहा है कि कमर्शियल वाहनों की प्रोडक्शन कॉस्ट में हुई बढ़ोत्तरी के असर को कम करने के लिए टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स महंगे किए जा रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले इसी साल जनवरी और अप्रैल में भी कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। 


जानकारी के लिए बता दें कि, एक अप्रैल 2023 से भारत स्टेज 6 के नियम लागू हुए थे और इसके दूसरे चरण के अंतगर्त और अधिक कड़े नियम देश में लागू हुए जैसे कि रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन की टेस्टिंग की गई जिससे ऑटोमेकर्स के लिए गाड़ियों का प्रोडक्शन करना महंगा हो गया। अब इसी को देखते हुए कंपनी अपनी गाड़ियो की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.