Saturday, Mar 25, 2023
-->
This information can save you from big trouble, EV vehicle owners must read these tips

आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकती हैं ये जानकारियां, EV वाहन मालिक जरुर पड़े ये Tips

  • Updated on 3/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड देखने को मिल रही है। पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से ग्राहक ईवी वाहनों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन ईवी वाहन होने या लेने से पहले आपको कुछ जानकारियों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। जो हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। 


80-20 का फॉर्मूला 
एक्सपर्ट्स सुझाव के मुताबिक, किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को 20 प्रतिशत से पहले चार्ज कर ले और 100 प्रतिशत होने से पहले यानी 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें। क्योंकि इन दोनों ही कंडीशन में बैटरी ओवर हीट होने लगती है। इसलिए अगर 80-20 का फॉर्मुला अपनाएंगे तो आप इससे बच सकते हैं। 

ओवर चार्जिंग ना करें
ज्यादातर लोग अपने ईवी वाहनों को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है। फुल चार्ज होने के बाद बैटरी ओवर चार्ज हो सकती है, और बैटरी हीट होने पर दुर्घटना होने का चांस बढ़ सकता है। इसके अलावा ओवर चार्जिंग से बैटरी हेल्थ पर काफी असर पड़ता है जिससे बैटरी जल्दी खराब भी होती है। 

अपने चार्जर का इस्तेमाल करें 
ज्यादातर सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ कंपेटिबल चार्जर देती है, जिसे उस गाड़ी के पावर पैक आदि को ध्यान में रखकर ही बनाया जाता है। जबकि अन्य चार्जर अलग-अलग पावर क्षमता के होने की वजह से बैटरी को जल्दी हीट कर देते हैं और आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं। इसीलिए ईवी निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों से हमेशा गाड़ी के साथ दिए जाने वाले चार्जर से चार्जिंग करने का ही अनुरोध करती हैं। यानी अपनी गाड़ी के लिए सिर्फ अपना ही चार्जर का इस्तेमाल करें। 

दुर्घटना होने की वजह
कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें ईवी वाहनों में आग लगी है या वह फट गई हैं। इसके दो कारण है जिससे बचना जरुरी है। पहला कि कभी भी इलेक्टिक व्हीकल को चलाने के बाद तुरंत चार्जिंग पर ना लगाए। दूसरा, जार्चिंग करने के तुंरत बाद गाड़ी ना चलाए। दोनों ही समय बैटरी का तापमान काफी ज्यादा होता है। ऐसे में ईवी को चलाना आग लगने जैसी घटना को अंजाम दे सकता है. वहीं अगर आपके ईवी में बैटरी रिमूवल का विकल्प है, तो बैटरी को रिमूव कर के चार्ज करना बेहतर विकल्प होता है।

comments

.
.
.
.
.