Friday, Sep 29, 2023
-->
this-tata-suv-car-broke-sales-records-sold-more-than-2-lakh-units-in-1-year

Tata की इस एसयूवी कार ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, ग्राहको ने खरीद डालीं 2 लाख से ज्यादा कारें

  • Updated on 5/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक नहीं कामयाबी हालिस की है। 2021 में लॉन्च हुई अपनी टाटा पंच एसयूवी कार के 2 लाख यूनिट्स को कंपनी ने रोल आउट कर दिया है। जी हां, टाटा मोटर्स ने अपने पुणे उत्पादन प्लांट से पंच की 2 लाख यूनिच के रोल आउट की घोषणा की है। जिसके बाद Tata Punch SUV कपंनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। 

 

कार की ज्यादा बिक्री की वजह 
बता दें कि, टाटा पंच केवल 10 महीनों में 1,00,000वें प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल किया था। अभी इस माइक्रो एसयूवी ने केवल 19 महीनों में 2,00,000वीं यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा छुआ है। वहीं, कंपनी की कीमत भी काफी बजट फ्रेंडली है, जिसकी वजह से इसे सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये से टॉप वेरिएंट में 9.47 रुपये तक की है। वहीं, इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। यह बाजार में प्योर, एडवेंचर, एकांप्लाइज्ड और क्रिएटिव जैसे 4 ट्रिम्स में मौजूद है।


फीचर्स
टाटा पंच में 25 से अधिक फीचर्स के साथ टाटा की iRA कनेक्टेड कार तकनीक, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं. 

इंजन 
कार के इंजन की बात करें तो, इसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें मैनुअल में 18.82 एचपी की पावर और एएमटी में 18.97 की पॉवर मिलती है। इसमें क्रमशः 18.82 किमी/लीटर और 18.97 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.