Monday, Mar 20, 2023
-->
toyota increased the price of this suv car by up to rs 50,000

टोयोटा ने बढ़ाई अपनी इस एसयूवी कार की कीमत, 50 हजार रुपये तक किया इजाफा

  • Updated on 2/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जापानी ऑटोमोबइल कंपनी टोयोटा ने अपनी एसयूवी अर्बन क्रुजर हार्ईराइडर के स्ट्रंग-हाइब्रिड वर्जन की कीमतों में बढ़ात्तरी कर दी है। कंपनी ने कार के दामों में 50,000 रुपये का इजाफा किया है। जिसके बाद अब इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.16 लाख रुपये हो गई है। 


बता दें कि, टोयोटा ने यह कार पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी। यह कार एस, जी और वी जैसी तीन ट्रिम्स में स्ट्रांग हाइब्रिड में आती है। हालांकि, इसके माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

कार के बारे में बात करें तो इस मिडसाइज एसयूवी में एक मजबूत-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। इस कार में एक 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है। यह इंजन 92hp का पॉवर और 122Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। इसे eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस कार में एक 79hp और 141Nm आउटपुट देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा हुआ है। इसके मजबूत-हाइब्रिड सिस्टम में एक 0.76kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, मजबूत हाइब्रिड में कंपनी 27.97kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है। 

भारतीय बाजार में हाइराइडर का मुकाबला मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से है। साथ ही यह कार Kia Seltos,Hyundai Creta और Volkswagen Taigun को टक्कर देती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.